जीएसटी विधेयक पर मोदी सरकार को मिला तृणमूल कांग्रेस का समर्थन
नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस आज सरकार के महत्वाकांक्षी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक के समर्थन में खुलकर सामने आ गयी. जीएसटी विधेयक पर अभी संसदीय समिति विचार कर रही है. तृणमूल ने जीएसटी विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह ‘‘राज्यों के लिए अच्छा है, केंद्र के लिए अच्छा है और देश के […]
नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस आज सरकार के महत्वाकांक्षी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक के समर्थन में खुलकर सामने आ गयी. जीएसटी विधेयक पर अभी संसदीय समिति विचार कर रही है.
तृणमूल ने जीएसटी विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह ‘‘राज्यों के लिए अच्छा है, केंद्र के लिए अच्छा है और देश के लिए अच्छा है.’’तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन को बताया, ‘‘जीएसटी को लेकर हमने अपने घोषणा-पत्र में प्रतिबद्धता व्यक्त की थी. हमारा मानना है कि इस विधेयक को मानसून सत्र में पारित किया जाना चाहिए.’’
ब्रायन ने कहा कि जीएसटी ‘‘राज्यों के लिए अच्छा है, केंद्र के लिए अच्छा है और देश के लिए अच्छा है.’’ पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी से मिला यह समर्थन अहम है क्योंकि मोदी सरकार चाहती है कि राज्यसभा की प्रवर समिति इस विधेयक को जल्द से जल्द स्वीकार कर ले ताकि 21 जुलाई से शुरु हो रहे संसद सत्र में उपरी सदन इस विधेयक पर विचार कर सके.
सूत्रों ने बताया कि समिति की बैठक 17 जुलाई को होने वाली है जिसमें विधेयक पर चर्चा संपन्न होने की उम्मीद की जा रही है. संभवत: किसी अन्य बैठक में विधेयक को स्वीकार करने पर भी विचार हो सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, 21 सदस्यीय प्रवर समिति में विधेयक को स्वीकार कर लिए जाने की संभावना है क्योंकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ही दो ऐसी पार्टियां हैं जो इसके विरोध में हैं. सूत्रों ने बताया कि विधेयक में 10 संशोधनों का प्रस्ताव कर चुकी कांग्रेस विधेयक को स्वीकार किए जाने की स्थिति में असहमति टिप्पणी दे सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.