रेल में यात्रा करना कल से महंगा

नयी दिल्ली: बढ़े हुए रेल किराए कल से प्रभाव में आ जाने के कारण रेल में यात्रा करना कल से महंगा हो जाएगा.सोमवार से स्लीपर और एसी समेत सभी श्रेणियों के किराए में 2 फीसदी की वृद्धि होने के कारण राजधानी की एसी प्रथम श्रेणी में बेंगलूर से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2013 12:17 PM

नयी दिल्ली: बढ़े हुए रेल किराए कल से प्रभाव में आ जाने के कारण रेल में यात्रा करना कल से महंगा हो जाएगा.सोमवार से स्लीपर और एसी समेत सभी श्रेणियों के किराए में 2 फीसदी की वृद्धि होने के कारण राजधानी की एसी प्रथम श्रेणी में बेंगलूर से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 95 रुपए ज्यादा देने होंगे.

पंजाब मेल में एसी प्रथम श्रेणी से फिरोजपुर से मुंबई की यात्रा करने के लिए अब 75 रुपए ज्यादा देने होंगे. हालांकि यहां से मुंबई के लिए राजधानी की एसी द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने पर 40 रुपए ज्यादा देने होंगे. जम्मू राजधानी की एसी प्रथम श्रेणी में जम्मू तक यात्रा करने पर 35 रुपए अतिरिक्त देने होंगे. ये नए किराए उन टिकटों पर भी लागू होंगे जो 7 अक्तूबर या उसके बाद की यात्रा के लिए पहले ही जारी कर दिए गए हैं. हालांकि उपनगरीय रेलों में द्वितीय श्रेणी की टिकटों और मासिक टिकटों के किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है.

डीजल और बिजली की बढ़ी कीमतों की वजह से 1200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ ङोल रहे रेलवे ने यात्री किराये और माल भाडे के पुनर्निधारण का फैसला किया. किराए के इस पुनर्निधारण को ईंधन समायोजन (फ्यूल एडजस्टमेंट कंपोनेंट)के साथ जोड़ा जा रहा है. एफएसी को यात्री किराये और माल भाडे के साथ जोड़ने का प्रस्ताव रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने 2012-13 के रेल बजट में दिया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version