सर्राफा बाजार में चांदी टूटी, सोना मजबूत
नयी दिल्ली : विदेशी बाजारों में सोने में कमजोरी के बावजूद आभूषण विक्रेताओं की छिटपुट लिवाली के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 20 रुपये की तेजी के साथ 26,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी के भाव 100 […]
नयी दिल्ली : विदेशी बाजारों में सोने में कमजोरी के बावजूद आभूषण विक्रेताओं की छिटपुट लिवाली के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 20 रुपये की तेजी के साथ 26,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 35,650 रुपये प्रति किग्रा रह गये.
बाजार सूत्रों ने कहा कि सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय आभूषण विक्रेताओं की छिटपुट लिवाली को जाता है लेकिन विदेशों में इस बहुमूल्य धातु की कीमत में कमजोरी ने यहां लाभ को कुछ सीमित कर दिया. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का भाव 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,154.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.48 डॉलर प्रति औंस रह गये.
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 20-20 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 26,350 रुपये और 26,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. हालांकि गिन्नी की कीमत 23,000 रुपये प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर बने रहे. दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 35,650 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 35,465 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई.
इस बीच चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 53,000 रुपये और बिकवाल 54,000 रुपये प्रति सैकडा के पूर्वस्तर पर बने रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.