तोक्यो : जापान एयरलाइंस एयरबस के साथ विमान खरीद का एक बड़ा सौदा करने की तैयारी में है. इससे जापानी बाजार में बोइंग के प्रभुत्व को चुनौती मिलेगी। बोइंग अपने संकटग्रस्त ड्रीमलाइनर विमानों के साथ जापानी बाजार में संघर्ष कर रही है.
डाउ जोन्स न्यूजवायर्स ने मामले से जुड़े दो लोगों के हवाले से लिखा है कि जापान एयरलाइंस दोपहर 3 बजे एयरबस प्रमुख फैब्रिस ब्रेगियर और जापान एयरलाइंस प्रमुख योशिहारु उएकी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन करेगी, लेकिन कंपनी ने इस संबंध में ब्यौरा देने से इनकार किया.कंपनी एयरबस के साथ एक नए आर्डर की घोषणा करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.