मुंबई : बोकारो की अरुंधती भट्टाचार्य ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के चेयरमैन का पद संभाल लिया. देश के इस सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक के 207 साल के इतिहास में पहली बार किसीमहिला को नेतृत्व मिला है. एसबीआइ ने बयान में कहा है कि अरुंधती भट्टाचार्य ने अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. पिछले चेयरमैन प्रतीप चौधरी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गये थे.
एसबीआइ में अध्यक्ष और चार प्रबंध निदेशक हैं. 57 साल की अरुंधती भट्टाचार्य अभी तक इसी बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी थीं. वह 1977 में एसबीआइ में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में जुड़ी थीं और अपनी 36 साल की सेवा में दौरान खुदरा बैंकिंग, ट्रेजरी और कारपोरेट वित्त जैसे क्षेत्रों में काम किया. अरुंधती लखनऊ समेत कई सर्कल में काम कर चुकी हैं. अरुंधती ने अपनी स्कूलिंग बोकारो से की.
संत जेवियर से प्लस टू किया. फिर ग्रेजुएशन के लिए कोलकाता चली गयीं और लेडी ब्रोबॉन से अंगरेजी में ऑनर्स किया. पिता बीएसएल में अधिकारी थे. अपने परिवार के साथ अरुंधती सेक्टर वन सी में संत जेवियर के पास ही रहती थीं. पिता ने रिटायरमेंट के बाद बोकारो छोड़ दिया, पर अरुंधती के कई रिश्तेदार आज भी बोकारो में रह रहे हैं. वह अक्सर छुट्टियों में बोकारो आया करती हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.