स्नैपडील का नया एप ”शॉपो”, बस एक मिनट में बनें ऑनलाइन दुकानदार
प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने बुधवार को एक मोबाइल एप ‘शोपो’ लॉन्च किया. इस एप की मदद से बायर्स और सेलर्स एक दूसरे से सीधे जोड़ सकता है. स्नैपडील के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुणाल बहल ने कहा, ‘यह छोटे विक्रेताओं, कारीगरों, व्यक्तिगत विक्रेताओं और घरेलू उद्यमियों को लक्षित किया गया है. यह बिना […]
प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने बुधवार को एक मोबाइल एप ‘शोपो’ लॉन्च किया. इस एप की मदद से बायर्स और सेलर्स एक दूसरे से सीधे जोड़ सकता है. स्नैपडील के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुणाल बहल ने कहा, ‘यह छोटे विक्रेताओं, कारीगरों, व्यक्तिगत विक्रेताओं और घरेलू उद्यमियों को लक्षित किया गया है. यह बिना कमीशन वाला मोबाइल मार्केट प्लेस है, जिसपर पंजीकरण की प्रक्रिया काफी आसान है, जिस पर खरीदार और विक्रेता खरीद-बिक्री कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘अगले एक साल में हमारा लक्ष्य 10 लाख दुकानों को ऑनलाइन करना है. यह अभी आईओएस और एंड्रायड स्मार्टफोन पर उलब्ध होगा.’ बहल ने कहा कि गत एक महीने में कंपनी ने इस नए प्लेटफॉर्म पर 4,500 दुकानों के 30 हजार उत्पादों को सूचीबद्ध किया है.’ शॉपो एक बाइंग-सेलिंग ऐप है जो छोटे बिजनेसमैन को जीरो-कमीशन मार्केटप्लेस पर लाता है. चैट बेस्ड ऐप शॉपो की मदद से ये बिजनेसमैन सीधे अपने कस्टमर तक पहुंच सकेंगे.
स्नैपडील के मुताबिक ये ऐप सेलर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आसान बनाएगा और यहां रजिस्टर होने के लिए उन्हें कोई खर्च नहीं करना होगा. ऑनलाइन मार्केट में पहली बार ऐसा प्रयोग करने वाले स्नैपडील का कहना है कि वैसे छोटे दुकानदार जो वेबसाइट पर अपने सामान नहीं बेच सकते हैं वे इस एप् को डाउनलोड कर सीधे अपने सामान को ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं.
इसके लिए छोटे व्यापारियों को कोई शुल्क अदा नहीं करनी होगी. इसके लिए कंपनी रजिस्टर करने की जरुरत नहीं है. इसमें विक्रेता ही तय करेगा कि उसके सामानों की डिलिवरी कैसे होगी और प्रोडक्ट की कीमतें क्या होंगी. इसमें कोई भी व्यक्ति एक ऑनलाइन शॉप खोलता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.