मधुमेह और पाचन संबंधी कुछ दवाओं को नियंत्रण मूल्य के दायरे में रखेगी सरकार
नयी दिल्ली: सरकार ने मधुमेह व पाचन संबंधी बीमारियों के इलाज में काम आने वाली कुछ दवाओं सहित 39 और दवाओं को मूल्य नियंत्रण दायरे में रखा है ताकि देश में इन दवाओं की मुनासिब दरों पर आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. राष्ट्रीय दवा कीमत प्राधिकार (एनपीपीए) ने एक बयान में यह जानकारी दी है. […]
नयी दिल्ली: सरकार ने मधुमेह व पाचन संबंधी बीमारियों के इलाज में काम आने वाली कुछ दवाओं सहित 39 और दवाओं को मूल्य नियंत्रण दायरे में रखा है ताकि देश में इन दवाओं की मुनासिब दरों पर आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. राष्ट्रीय दवा कीमत प्राधिकार (एनपीपीए) ने एक बयान में यह जानकारी दी है. इसके अनुसार उसने 39 दवाओं (फार्मूलेशन पैक) की कीमतों को तय संशोधित किया है. अधिसूचना के जिन फार्मूलेशन की दवा तय की गई है उनमें स्पिरोफ्लोक्सासिन हाइड्रोक्लोराइड, सेफोटाजाइम, पेरासीटामोल, डोमपरीडोन व मेटफोरमिन प्लस ग्लिमीराइड शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.