मुंबई: बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज लगातार दूसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स करीब 248 अंक की बढ़त के साथ 28,446.12 अंक पर पहुंच गया, जो इसका तीन महीने का उच्चस्तर है. विदेशी पूंजी के सतत प्रवाह के बीच बाजार में तेजी आई.
बैंकिंग व तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में बढ़त से नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,600 अंक के पार निकल गया। ब्रोकरों ने कहा कि सरकार द्वारा संयुक्त विदेशी निवेश सीमा पेश किए जाने के बाद बैंकिंग शेयर निवेशकों के आकर्षक का केंद्र रहे. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट व दुनिया की ताकतों व ईरान के बीच करार से भी बाजार धारणा सकारात्मक हुई.
जून में देश का व्यापार घाटा कम होकर 10.8 अरब डालर पर आ गया है, जो इससे पिछले साल समान महीने म 11.7 अरब डालर था. इससे भी बाजार को बल मिला.बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रख के साथ खुलने के बाद दिन में 28,478.43 अंक तक गया. अंत में यह 247.83 अंक या 0.88 प्रतिशत की बढत के साथ 28,446.12 अंक पर अंद हुआ. यह 16 अप्रैल के बाद इसका शीर्ष स्तर है.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.25 अंक या 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,600 अंक के पार 8,608.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,542.90 से 8,613.20 अंक के दायरे में रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.