17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के बाद हरियाणा, पंजाब ने भी डीजल पर वैट बढ़ाये

चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा ने डीजल पर मूल्यवर्द्धित कर (वैट) बढा दिये हैं. इससे ईंधन पर दो रुपये प्रति लीटर की कटौती का लाभ ग्राहकों को नहीं मिल पाएगा. इस कदम का दोनों राज्यों के कृषक समुदाय ने कडी आलोचना की है. जहां पंजाब में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने डीजल […]

चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा ने डीजल पर मूल्यवर्द्धित कर (वैट) बढा दिये हैं. इससे ईंधन पर दो रुपये प्रति लीटर की कटौती का लाभ ग्राहकों को नहीं मिल पाएगा. इस कदम का दोनों राज्यों के कृषक समुदाय ने कडी आलोचना की है.

जहां पंजाब में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने डीजल पर वैट बढाकर 13.4 जबकि हरियाणा ने डीजल पर मूल्यवर्द्धित कर बढाकर 16.4 प्रतिशत कर दिया है. उपकर तथा अधिभार जैसे सभी स्थानीय करों को जोड़ने पर पंजाब और हरियाणा में यह क्रमश: 17.29 प्रतिशत तथा 17.22 प्रतिशत हो गया है.
हरियाणा के आबकारी शुल्क एवं कराधान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सरकार ने डीजल पर मूल्यवर्द्धित कर 12.07 प्रतिशत से बढाकर 16.4 प्रतिशत कर दिया है.पंजाब आबकारी एवं कर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पंजाब में डीजल पर वैट 11.25 प्रतिशत से बढाकर 13.4 प्रतिशत कर दिया गया है. अगर उपकर (एक रुपये प्रति लीटर: तथा अधिभार :वैट पर 10 प्रतिशत: जोडे तो प्रभावी कर 17.29 प्रतिशत हो जाएगा. वैट में वृद्धि तथा तेल विपणन कंपनियों द्वारा 2 रुपये की कटौती से पंजाब में डीजल का खुदरा मूल्य 1.25 रुपये प्रति लीटर कम हो गया है जबकि हरियाणा में कीमत लगभग पूर्व के स्तर पर ही है.
पंजाब में डीजल 50.41 रुपये लीटर हो गया जो पहले 51.66 रुपये लीटर था. हरियाणा में नई दर 50.10 रुपये लीटर है जो पहले 50.14 रुपये लीटर थी.उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें