नैनो का सीएनजी संस्करण पेश
नयी दिल्ली : वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी लखटकिया कार नैनो का एक नया संस्करण आज पेश किया जिसमें पेट्रोल व सीएनजी दोनों ईंधन पर चलने का विकल्प होगा. इस संस्करण की कीमत दिल्ली शोरुम में 2.40 लाख रुपये तथा 2.65 लाख रुपये के बीच होगी. टाटा मोटर्स के बयान में कहा गया है […]
नयी दिल्ली : वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी लखटकिया कार नैनो का एक नया संस्करण आज पेश किया जिसमें पेट्रोल व सीएनजी दोनों ईंधन पर चलने का विकल्प होगा. इस संस्करण की कीमत दिल्ली शोरुम में 2.40 लाख रुपये तथा 2.65 लाख रुपये के बीच होगी.
टाटा मोटर्स के बयान में कहा गया है कि सीएनजी तथा पेट्रोल की द्वि-ईंधन प्रणाली वाली नैनो सीएनजी इमैक्स इस शृंखला में अपनी तरह का पहला माडल है. दिल्ली, गुजरात, लखनऊ सहित सीएनजी उपलब्धता वाले बाजारों में यह संस्करण उपलब्ध होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.