रायपुर : भारतीय रेल विभाग ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करते हुए अब यह निर्देश जारी किया है कि टिकट बुक कराते वक्त टिकट काउंटर पर पहचान पत्र दिखाना जरूरी नहीं है. नया नियम एक सितंबर से प्रभावी होगा.
हालांकि सफर के दौरान तत्काल टिकट के यात्री को अपना ओरिजिनल आईडी प्रूफ लेकर चलना होगा. जो लोग परिवार के साथ यात्रा पर हों, उनमें से एक को पहचान पत्र रखना होगा. रेल विभाग ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यह प्रावधान किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.