नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने आज कहा कि उसने कारोबार विस्तार के लिए गैर-परिवर्तनीय डिबैंचर (एनसीडी) एवं वारंटों सहित विभिन्न वित्तीय साधनों के जरिये कुल 90,000 करोड रुपये जुटाने की योजना बनाई है.
एचडीएफसी लिमिटेड ने बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि कंपनी निदेशक मंडल ने निजी नियोजन आधार पर 85,000 करोड रुपये तक की राशि के लिए विमोच्य गैर-परिवर्तनीय ऋण एवं अन्य वित्तीय साधनों को जारी करने का प्रस्ताव किया है. इसके अलावा, कंपनी पात्र संस्थागत खरीदारों को वारंट के साथ विमोच्य एनसीडी जारी कर 5,000 करोड रुपये जुटाएगी.
यह राशि एक अथवा अधिक किस्तों में जुटाई जा सकती है. वारंट के इक्विटी में परिवर्तित होने के बाद, परिणामस्वरुप 3.65 करोड शेयर जारी करने होंगे. इसके तहत कंपनी की विस्तारित शेयर पूंजी का अधिकतम 2.2 प्रतिशत आवंटित होगा. वारंट का आवंटन कंपनी की सालाना आम बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित होने के 12 माह के भीतर कर दिया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.