रघुराम राजन को भरोसा,निवेश को प्रोत्साहित करेगा सार्वजनिक बैंकों में पूंजी निवेश
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि वित्त मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक बैंकों को और पूंजी उपलब्ध कराने के फैसले से ऋण की लागत घटेगी, उनकी कर्ज देने की क्षमता बढेगी तथा निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने सीएनबीसी टीवी18 से कल कहा कि सरकार बैंकों को और पूंजी देने पर […]
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि वित्त मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक बैंकों को और पूंजी उपलब्ध कराने के फैसले से ऋण की लागत घटेगी, उनकी कर्ज देने की क्षमता बढेगी तथा निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा.
उन्होंने सीएनबीसी टीवी18 से कल कहा कि सरकार बैंकों को और पूंजी देने पर विचार कर रही है. नियामक के रूप में हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि हमारा मानना है कि अच्छी पूंजी वाले बैंक सभी के हित में हैं.
उन्होंने कहा कि अच्छी पूंजी वाले बैंक अधिक कर्ज देने के लिए कम लागत पर उधारी ले सकते हैं.वित्त मंत्रालय ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा था कि बैंकों को अतिरिक्त पूंजी उपलब्ध करायी जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.