10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 265 अंक चढ़ा

मुंबई : बैंकों और ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों में लिवाली बढ़ने से शेयर बाजारों में तेजी का रख रहा जिससे बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 265 अंक बढ़कर 20,000 अंक के पार पहुंच गया. तीन सप्ताह में पहली बार सूचकांक इस उंचाई पर पहुंचा है. व्यापार घाटा सितंबर में पिछले 30 […]

मुंबई : बैंकों और ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों में लिवाली बढ़ने से शेयर बाजारों में तेजी का रख रहा जिससे बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 265 अंक बढ़कर 20,000 अंक के पार पहुंच गया. तीन सप्ताह में पहली बार सूचकांक इस उंचाई पर पहुंचा है.

व्यापार घाटा सितंबर में पिछले 30 माह में पहली बार इतना कम हुआ है. कारोबार की शुरुआत मंदी के साथ हुई जब सेंसेक्स 19,826.96 अंक पर रहा. इसके बाद बैंकों और ब्याज दरों के प्रति संवेदनशीलता कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 20,271.72 अंक तक चढ़ने के बाद अंत में पिछले दिन के मुकाबले 265.65 अंक यानी 1.33 प्रतिशत उंचा रहकर 20,249.26 अंक पर बंद हुआ. संवेदी सूचकांक 20 सितंबर के बाद पहली बार 20,000 से उपर बंद हुआ है.

एचडीएफसी बैंक, इनफोसिस, बजाज आटो, सन फार्मा के शेयरों में तेजी का रख रहा. सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयरों में बढत रही जबकि पांच गिरावट में रहे. व्यापक आधार पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 79.05 अंक यानी 1.33 प्रतिशत बढ़कर 6,007.45 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले कारोबार के दौरान यह 6,013.70 अंक तक पहुंच गया था. एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स40 सूचकांक भी आज 151.11 अंक बढ़कर 12,055.73 अंक पर बंद हुआ.

बाजार सूत्रों ने बताया कि सितंबर 2013 के विदेश व्यापार आंकड़ों से धारणा में सुधार आया है. सितंबर माह में व्यापार घाटा पिछले 30 महीने में सबसे कम रहा है. निर्यात जहां 11.5 प्रतिशत बढ़ा है वहीं आयात में 18.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें