मुंबई: मोबाइल हैंडसेट्स बनाने वाली ताइवान की कंपनी एचटीसी ने आज यहां डिजायर-500 पेश किया. इसकी कीमत 21,490 रपये है.मध्यम श्रेणी वाले इस मोबाइल फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वार्ड-कोर प्रोसेसर, 4.3 इंच का डिसप्ले, 8 मेगापिक्सल का प्राथमिक और 1.6 मेगापिक्सल का फंट्र कैमरा लगा है. इसकी मेमोरी 4जीबी है, जिसे बढ़ाकर 64 जीबी तक किया जा सकता है.
यह 4-जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्ट्म्स पर आधारित है. एचटीसी इंडिया के प्रमुख फैजल सिद्दकी ने एक बयान में कहा, ‘‘एचटीसी डिजायर को उपभोक्ताओं के अनुभव के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें क्षमतापूर्ण मल्टीटास्किंग और बेहतरीन कैमरा लगा है.’’ यह मोबाइल कुछ बाजारों में दो सिम की सुविधा के साथ भी उपलब्ध होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.