15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद सत्र से पूर्व सेंसेक्स 43 अंक टूटा

मुंबई: संसद का मानसून सत्र शुरु होने से एक दिन पहले निवेशकों द्वारा सतर्कता का रख अपनाने से शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी आज थम गयी और बीएसई सेंसेक्स 43 अंक टूटकर 28,420.12 अंक पर बंद हुआ. मानसून सत्र में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) और भूमि अधिग्रहण विधेयक जैसे प्रमुख विधेयक पेश […]

मुंबई: संसद का मानसून सत्र शुरु होने से एक दिन पहले निवेशकों द्वारा सतर्कता का रख अपनाने से शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी आज थम गयी और बीएसई सेंसेक्स 43 अंक टूटकर 28,420.12 अंक पर बंद हुआ.

मानसून सत्र में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) और भूमि अधिग्रहण विधेयक जैसे प्रमुख विधेयक पेश किए जाने की संभावना है.तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार की शुरूआत में सकारात्मक दायरे में रहने के बाद मुनाफा वसूली की गिरफ्त में आ गया जिससे यह दिन के निचले स्तर 28,319.83 अंक तक आ गया था. हालांकि बाद में थोडा लिवाली समर्थन मिलने से यह तेज गिरावट से कुछ उबरते हुए 43.19 अंक नीचे 28,420.12 अंक पर बंद हुआ.
पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 530.41 अंक की बढत लेकर तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 6.40 अंक की मामूली गिरावट के साथ 8,603.45 अंक पर बंद हुआ.हेम सिक्युरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा, ऐसा लगता है कि निवेश संसद के मानसून सत्र के रख का इंतजार कर रहे हैं.. एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और हिंदुस्तान युनिलीवर जैसी बडी कंपनियों के कल तिमाही नतीजे जारी होने को हैं जिस पर बाजार की नजर है .

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें