भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 2017 तक 50.3 करोड़ पहुंच जायेगी

नयी दिल्ली: मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या में सालाना 27.8 प्रतिशत की वृद्धि के बूते देश में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 2017 तक 50.3 करोड पर पहुंच जाएगी. आईएएमएआई और केजपीएमजी की इंडिया आन द गो-मोबाइल इंटरनेट विजन शीर्ष की रिपोर्ट में कहा गया है कि जून, 2015 तक देश में कुल इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं (वायरलाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 6:15 PM

नयी दिल्ली: मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या में सालाना 27.8 प्रतिशत की वृद्धि के बूते देश में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 2017 तक 50.3 करोड पर पहुंच जाएगी.

आईएएमएआई और केजपीएमजी की इंडिया आन द गो-मोबाइल इंटरनेट विजन शीर्ष की रिपोर्ट में कहा गया है कि जून, 2015 तक देश में कुल इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं (वायरलाइन और वायरलेस) की संख्या 35 करोड़ थी जो 2017 तक बढकर 50.3 करोड हो जाएगी. इस अवधि में मोबाइल इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 31.4 करोड होगी.
रिपोर्ट में कहा गया है, 2014 में देश में मोबाइल इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 15.9 करोड़ थी. यह सालाना 27.8 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 2017 में 31.4 करोड़ हो जाएगी. देश में करीब 50 फीसद इंटरनेट प्रयोगकर्ता सिर्फ मोबाइल पर इंटरनेट चलाते हैं. इसमें कहा गया है कि देश में 2जी ग्राहकों की संख्या आने वाले वर्षों में घटेगी, क्योंकि अधिक से अधिक लोग 3जी की ओर स्थानांतरित होंगे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 3जी का बाजार तेजी से बढ रहा है और इसके 2013 से 2017 के दौरान सालाना 61.3 प्रतिशत की दर से बढने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार, 2014 के अंत तक देश में 3जी ग्राहकों की संख्या 8.2 करोड़ थी. इसके 2017 तक बढकर 28.4 करोड़ हो जाने की उम्मीद है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version