रुपया में 14 पैसे की गिरावट

मुंबई: अमेरिकी डालर के मुकबले रुपया आज आरंभिक बड़ी हानि से उबर कर 14 पैसों की गिरावट के साथ 61.93 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. दिन में जारी सरकारी आंकड़ों में भारत का व्यापार घाटा कम होकर 30 महीने के निम्न स्तर पर जाने की खबर से भारतीय करेंसी को बल मिला. विदेशों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 8:21 PM

मुंबई: अमेरिकी डालर के मुकबले रुपया आज आरंभिक बड़ी हानि से उबर कर 14 पैसों की गिरावट के साथ 61.93 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. दिन में जारी सरकारी आंकड़ों में भारत का व्यापार घाटा कम होकर 30 महीने के निम्न स्तर पर जाने की खबर से भारतीय करेंसी को बल मिला.

विदेशों में डालर में मजबूती व आयातकों की डालर मांग के कारण शुरु में रुपया दबाव में आ गया था अंतरविदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 62.07 रुपया प्रति डालर पर कमजोर खुला और 61.72 से 62.30 रुपये प्रति डालर के दायरे में रहा. अंत में 14 पैसे अथवा 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61.93 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के लिए संदर्भ दर 61.9170 रुपये प्रति डालर और 83.9247 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी. पौंड और यूरो के मुकाबले रुपये में सुधार हुआ जबकि जापानी येन के मुकाबले इसमें गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version