भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए पासा पलटने वाला साबित हो सकता है जीएसटी : एसोचैम

नयी दिल्ली : उद्योग मंडल एसोचैम का मानना है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन से देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) एक प्रतिशत बढ सकता है. उद्योग मंडल ने आज प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर पर कई तरह के सुझाव दिए. एसोचैम के अध्यक्ष राणा कपूर ने कहा, जीएसटी भारतीय अर्थव्यवस्था के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 9:20 PM

नयी दिल्ली : उद्योग मंडल एसोचैम का मानना है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन से देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) एक प्रतिशत बढ सकता है. उद्योग मंडल ने आज प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर पर कई तरह के सुझाव दिए.

एसोचैम के अध्यक्ष राणा कपूर ने कहा, जीएसटी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए पासा पलटने वाला साबित हो सकता है. नए कई व्यवस्था से अर्थव्यवस्था के भीतर संसाधनों का दक्ष तरीके से आवंटन हो सकेगा, कर अनुपालन बेहतर होगा और इससे जीडीपी की वृद्धि पर सकारात्मक असर पडेगा.
कपूर ने कहा कि सबसे अधिक महत्वपूर्ण यह है कि इससे विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा और यह मेक इन इंडिया पहल में लाभ को वास्तविक करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version