19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

238 अंक गिरक‍र सेंसेक्‍स 28,182 पर, निफ्टी 74 अंक टूटा

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के बढ़त के बावजूद दिनभर की बिकवाली के कारण 237.98 अंक के नुकसान से 28,182.14 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 74 अंक टूटकर 8,529.45 अंक पर बद हुआ. सुबह का हाल बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज मॉनसून सत्र के […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के बढ़त के बावजूद दिनभर की बिकवाली के कारण 237.98 अंक के नुकसान से 28,182.14 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 74 अंक टूटकर 8,529.45 अंक पर बद हुआ.

सुबह का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज मॉनसून सत्र के उम्‍मीदों के बीच 92 अंक चढ गया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 82 अंकों की बढ़त के साथ 28, 512 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही इन्फोसिस द्वारा पहली तिमाही के दौरान मुनाफा पांच प्रतिशत बढने की घोषणा करने के मद्देनजर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में शेयरों में आई तेजी के कारण बाजार में तेजी लौटी है.

अमेरिकी बाजारों में तेजी के बाद एशियाई बाजारों में मजबूत रुझान से भी कारोबारियों का रुझान प्रभावित हुआ. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 23 अंकों की बढ़त के साथ 8,626 पर कारोबार करता दिख रहा है. मिडकैप के शेयरों में थोड़ी मंदी है लेकिन स्‍मॉलकैप के शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं.

कल कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में नरमी का रुख रहा. मानसून सत्र शुरु होने से एक दिन पहले निवेशकों द्वारा सतर्कता का रुख अपनाने से शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी थम गई और बीएसई सेंसेक्स 43 अंक टूटकर 28,420.12 अंक पर बंद हुआ था. मानसून सत्र में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) और भूमि अधिग्रहण विधेयक जैसे प्रमुख विधेयक पेश किए जाने की संभावना है.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को कारोबार की शुरुआत में सकारात्मक दायरे में रहने के बाद मुनाफा वसूली की गिरफ्त में आ गया जिससे यह दिन के निचले स्तर 28,319.83 अंक तक आ गया था. हालांकि बाद में थोडा लिवाली समर्थन मिलने से यह तेज गिरावट से कुछ उबरते हुए 43.19 अंक नीचे 28,420.12 अंक पर बंद हुआ.

पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 530.41 अंक की बढत लेकर तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 6.40 अंक की मामूली गिरावट के साथ 8,603.45 अंक पर बंद हुआ. हेम सिक्युरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा, ‘बाजार में तेज गिरावट देखी गई, लेकिन अंतिम पहर बाजार संभल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें