इंफोसिस का शेयर तिमाही नतीजे के मद्देनजर करीब 15 प्रतिशत चढा
मुंबई : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस के शेयर में 15 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई. ऐसा कंपनी के मुनाफे में 30 जून 2015 को समाप्त तिमाही के दौरान करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने के मद्देनजर हुआ. कंपनी का शेयर बीएसइ में 11.28 प्रतिशत चढकर 1,115 रुपये हो गया. एनएसइ में […]
मुंबई : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस के शेयर में 15 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई. ऐसा कंपनी के मुनाफे में 30 जून 2015 को समाप्त तिमाही के दौरान करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने के मद्देनजर हुआ. कंपनी का शेयर बीएसइ में 11.28 प्रतिशत चढकर 1,115 रुपये हो गया.
एनएसइ में यह 14.75 प्रतिशत चढकर 1,149 रुपये हो गया. इंफोसिस सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बडी कंपनियों में सबसे अधिक तेजी दर्ज करने वाली कंपनी रही. एंजल ब्रोकिंग की उपाध्यक्ष सरबजीत कौर नांगरा ने कहा ‘इंफोसिस ने आज 2015-16 की पहली तिमाही के नतीजे की घोषणा की.
कंपनी बिक्री की उम्मीद से बेहतर रही.’ इन्फोसिस का एकीकृत मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4.98 प्रतिशत बढकर 3,030 करोड रुपये हो गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.