विदेशों में जमा कालाधन : अघोषित संपत्ति का विवरण देने के लिये ई-फाइलिंग लिंक शुरू
नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने विदेशों में छुपायी गयी अवैध धन-संपत्ति का ऑनलाइन विवरण देने के लिये अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ई-फाइलिंग लिंक शुरू की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ऑनलाइन लिंक विभाग की आधिकारिक ई-फाइलिंग पोर्टल ‘https://incometaxindiaefiling.gov.in/’ पर यह लिंक उपलब्ध कराया गया है. अधिकारी ने कहा कि ‘अघोषित विदेशी आय और […]
नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने विदेशों में छुपायी गयी अवैध धन-संपत्ति का ऑनलाइन विवरण देने के लिये अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ई-फाइलिंग लिंक शुरू की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ऑनलाइन लिंक विभाग की आधिकारिक ई-फाइलिंग पोर्टल ‘https://incometaxindiaefiling.gov.in/’ पर यह लिंक उपलब्ध कराया गया है.
अधिकारी ने कहा कि ‘अघोषित विदेशी आय और आस्ति (कर अधिरोपण) अधिनियम 2015 में उपलब्ध अनुपालन खिडकी के तहत अघोषित संपत्ति की घोषणा के लिये ‘फार्म 6’ का इस्तेमाल किया जा सकता है. योजना के तहत किसी भी व्यक्ति अथवा उद्यम द्वारा ऑनलाइन भेजी जाने वाली जानकारी की वैधता के लिये ‘डिजिटल हस्ताक्षर’ आवश्यक होंगे.
डिजिटल हस्ताक्षर इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के जरिये भेजे गये दस्तावेज को उसी प्रकार प्रमाणित ठहराता है जिस प्रकार हाथ से लिखे अथवा प्रकाशित दस्तावेज को हाथ से किये गये हस्ताक्षर के जरिये सही ठहराया जाता है. इस प्रकार हस्ताक्षरित दस्तावेज जाली नहीं हो सकते और यह बताता है कि जिस व्यक्ति के हस्ताक्षर हैं वह दस्तावेजों को सही ठहराता है और उनसे सहमत है.
इसके अलावा जो व्यक्ति अथवा कंपनी स्वयं दस्तावेज जमा कराना चाहते हैं उनके लिये आयकर विभाग की शीर्ष नीति निर्माता संस्था केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पहले ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक आयकर आयुक्त को अधिसूचित कर दिया है. सरकार ने अनुपालन खिडकी के तहत अवैध संपत्ति की घोषणा के लिये जुलाई से सितंबर 2015 तक तीन माह का समय दिया है. इस प्रकार घोषित संपत्ति पर कर का भुगतान 31 दिसंबर तक करना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.