सेंसेक्‍स में 134 अंकों की गिरावट, निफ्टी 8,590 पर

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स आज सुबह बढत के साथ खुलने के बाद तुरंत नुकसान पर आ गया. उसके बाद दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्‍स 134 अंक टूटकर 28,371 अंकों पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 44 अंक टूटकर 8,590 पर बंद हुआ. मिडकैप के शेयरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 10:06 AM

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स आज सुबह बढत के साथ खुलने के बाद तुरंत नुकसान पर आ गया. उसके बाद दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्‍स 134 अंक टूटकर 28,371 अंकों पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 44 अंक टूटकर 8,590 पर बंद हुआ. मिडकैप के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिली. वहीं स्‍मॉलकैप के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

सुबह का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार में सपाट कारोबार के साथ 28,503 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी स्थिर चाल के साथ 8,633 पर कारोबार करता दिख रहा है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 28 अंकों की बढ़त के साथ 11,262 अंक पर कारोबार कर रहा है, वहीं स्‍मॉलकैप के शेयरों में 79 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है.

बुधवार को बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला न केवल थमा, बल्कि इसमें जोरदार तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स 323 अंक की छलांग के साथ 28,500 अंक के स्तर को पार कर गया. यह तीन माह से अधिक में इसका शीर्ष बंद स्तर है. हालिया गिरावट वाले सनफार्मा जैसे शेयरों में कम मूल्य पर खरीदारी बढने से बाजार को बल मिला. सन फार्मा का शेयर 3.35 प्रतिशत चढ गया.

जियोजित बीएनपी परिबा के सह प्रमुख (तकनीकी अनुसंधान डेस्क) आनंद जेम्स ने कहा, ‘कल की गिरावट के बाद आज चुनिंदा लिवाली से भारतीय बाजारों में आज रौनक लौटी. भूमि विधेयक में राज्‍यों को अधिक लचीलापन देने के प्रस्ताव को बाजार के अनुकूल माना जा रहा है.’ इसके अलावा राज्यसभा की समिति द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को अंगीकार करने से भी बाजार धारणा मजबूत हुई.

कारोबारियों ने कहा कि विशेष रूप से रिफाइनरी, बैंकिंग, वाहन, बिजली व धातु कंपनियों के शेयरों में ताजा लिवाली से बाजार को रफ्तार मिली. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,159.42 अंक पर नीचे खुलने के बाद दिन के निचले स्तर 28,070.91 अंक तक आया. हालांकि, बाद में इसमें तेजी आई और यह 28,546.42 अंक के उच्चस्तर तक गया. अंत में यह 322.79 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढत के साथ 28,504.93 अंक पर बंद हुआ.

पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 281.17 अंक टूटा था. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 104.05 अंक या 1.22 प्रतिशत की बढत के साथ 8,633.50 अंक पर बंद हुआ. यह 16 अप्रैल के बाद इसका शीर्ष स्तर है. कारोबार के दौरान यह 8,643.90 अंक के उच्चस्तर तक गया. सेंसेक्स व निफ्टी दोनों का यह 16 अप्रैल के बाद उच्च स्तर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version