14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मन दुर्भाग्यपूर्ण, हम कर के मामले में चालबाजी करने वाले नहीं : कलानिधि मारन

चेन्नई : दिल्ली की एक अदालत द्वारा स्पाइसजेट के कर संबंधी मामले में जारी सम्मन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सन समूह के चेयरमैन कलानिधि मारन ने आज कहा कि उन्होंने और उनकी कंपनी ने ‘कर के मामले में चालबाजी करने वाले नहीं.’ मारन ने कहा कि दरअसल, कर अधिकारी विभिन्न मौकों पर ने इस क्षेत्र […]

चेन्नई : दिल्ली की एक अदालत द्वारा स्पाइसजेट के कर संबंधी मामले में जारी सम्मन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सन समूह के चेयरमैन कलानिधि मारन ने आज कहा कि उन्होंने और उनकी कंपनी ने ‘कर के मामले में चालबाजी करने वाले नहीं.’ मारन ने कहा कि दरअसल, कर अधिकारी विभिन्न मौकों पर ने इस क्षेत्र में सबसे अधिक कर भुगतान के लिए सन टीवी नेटवर्क का सम्मान कर चुके हैं.

हाल में दिल्ली की एक अदालत ने स्पाइसजेट और इसके पूर्व चेयरमैन कलानिधि मारन और पूर्व प्रबंध निदेश एस नटराजन को कर चोरी के दो मामलों में सम्मन किया है. आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर कर विभाग में टीडीएस के 147 करोड रुपये से अधिक की राशि जमा नहीं करायी.

मारन ने आज जारी एक बयान में कहा, ‘सन समूह की कंपनियां और मैं व्यक्तिगत तौर पर कुल मिला कर सरकारी खजाने में सालाना 600 करोड रुपये से अधिक कर का भुगतान करते हैं.’ उन्होंने सम्मन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि स्पाइसजेट द्वारा बकाया टीडीएस के भुगतान के लगभग छह महीने बाद अचानक एक मामला दर्ज किया गया जिसमें मुझे यह जानते हुए भी आरोपी बनाया गया कि मैं स्पाइसजेट के रोजमर्रा परिचालन नहीं संभालता.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें