259 अंक टूटकर सेंसेक्स दो सप्ताह के निचले स्तर पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 258.53 अंक के नुकसान से करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 28,112.31 अंक पर आ गया. कमजोर वैश्विक रुख व कंपनियों के उम्मीद से कमतर नतीजों से बाजार नीचे आया. ब्रोकरों ने कहा कि इसके अलावा कमजोर होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 9:58 AM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 258.53 अंक के नुकसान से करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 28,112.31 अंक पर आ गया. कमजोर वैश्विक रुख व कंपनियों के उम्मीद से कमतर नतीजों से बाजार नीचे आया. ब्रोकरों ने कहा कि इसके अलावा कमजोर होते रुपये की वजह से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. आज कारोबार के दौरान रुपये में 23 पैसे की गिरावट आई.

चीन में जुलाई माह में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां गिरकर 15 महीनों के निचले स्तर पर आने की खबर से एशियाई बाजारों में गिरावट रही. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 258.53 अंक या 0.91 प्रतिशत के नुकसान से 28,112.31 अंक पर आ गया. टिकाउ उपभोक्ता सामान व एफएमसीजी को छोडकर अन्य सभी खंडों के सूचकांक में गिरावट रही. दो दिन में सेंसेक्स में 392.62 अंक का नुकसान दर्ज हुआ है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 68.25 अंक या 0.79 प्रतिशत के नुकसान से 8,521.55 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 8,513.50 से 8,589.15 अंक के दायरे में रहा. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 351 अंक या 1.23 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसी तरह निफ्टी 88.30 अंक या 1.02 प्रतिशत टूटा है. सेंसेक्स की कंपनियों में आइसीआइसीआइ बैंक में सबसे अधिक 3.96 प्रतिशत की गिरावट आई.

बैंक का शेयर 300.50 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा ल्यूपिन, टाटा मोटर्स, गेल, एसबीआइ, वेदांता, एमएंडएम, टाटा स्टील, भेल, एलएंडटी, कोल इंडिया, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, आइटीसी, डॉ रेड्डीज लैब व ओएनजीसी के शेयरों में भी गिरावट रही.

Next Article

Exit mobile version