84.4 करोड़ पाउंड में बिका 60 साल पुराना Financial Times, जापान के निक्‍की ग्रुप ने खरीदा

लंदन : ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित अखबारों में से एक द फाइनेंशियल टाइम्स बिक गया है. अखबार के मालिक प्रमुख प्रकाशन कंपनी पीयर्सन ने इसे लग्भग 84.4 करोड पाउंड में जापान के डिजिटल मीडिया ग्रुप निक्की को बेच दिया है. पीयर्सन ने लोगों में ‘एफटी’ नाम से चर्चित इस कारोबारी अखबार को बेचने की घोषणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 10:33 AM

लंदन : ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित अखबारों में से एक द फाइनेंशियल टाइम्स बिक गया है. अखबार के मालिक प्रमुख प्रकाशन कंपनी पीयर्सन ने इसे लग्भग 84.4 करोड पाउंड में जापान के डिजिटल मीडिया ग्रुप निक्की को बेच दिया है. पीयर्सन ने लोगों में ‘एफटी’ नाम से चर्चित इस कारोबारी अखबार को बेचने की घोषणा आज की.

इसकी घोषणा से पहले ही इस अखबार के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. निक्की ने पीयर्सन के साथ पूरी तरह नकदी में हुए इस सौदे की घोषणा ग्राहकों को भेजे ईमेल में दी है. इसके साथ ही एफटी ग्रुप के साथ पीयर्सन का 58 साल का गठजोड समाप्त हो गया. एफटी की बिक्री की अटकलें पिछले कई सालों से लगायी जा रही थी.

अंतत: डिजिटल मीडिया के बढ़ते चलन को देखने हुए मालिकों ने अखबार को बेचना का फैसला किया. बहरहाल बिजनेस की खबरों के लिए ‘एफटी’ पर पाठकों का भरोसा काफी गहरा था और इसे एक प्रतिष्ठित अखबार में गिना जाता था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एफटी को खरीदने वालों में कई बड़े मीडिया हाउस शामिल थे. इस बिक्री में एफटी डाट काम, द बैंक व इन्वेस्टर्स क्रोनोकिल आदि की बिक्री शामिल है. इसी तरह इकनोमिस्ट ग्रुप में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री भी इसमें होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version