डाकघरों के खाता धारकों के लिए डेबिट कार्ड सुविधा

नयी दिल्ली : सरकार डाकघरों के खाता धारकों के लिए डेबिट कार्ड देने पर गंभीरता से विचार कर रही है.संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि डाक विभाग की आईटी आधुनिकीकरण परियोजना के तहत हाल ही में पूरे देश में 122 स्वचालिक गणक मशीनें (एटीएम) प्रायोगिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 4:38 PM

नयी दिल्ली : सरकार डाकघरों के खाता धारकों के लिए डेबिट कार्ड देने पर गंभीरता से विचार कर रही है.संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि डाक विभाग की आईटी आधुनिकीकरण परियोजना के तहत हाल ही में पूरे देश में 122 स्वचालिक गणक मशीनें (एटीएम) प्रायोगिक चरण में लगायी गयी हैं.

प्रसाद ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि इसके अलावा डाक घर बचत बैंक खाता धारकों को 5834 एटीएम : डेबिट कार्ड भी जारी किये गये हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version