नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की कीमत 40 रुपये प्रति किग्रा होने के बाद सरकार ने पाकिस्तान, चीन, मिश्र सहित विभिन्न देशों से 10,000 टन प्याज का आयात करने का आदेश दिया है.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि हालांकि, जहां तक प्याज कीमतों का मामला है, घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि देश में इसके स्टॉक की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है. देश भर में प्याज की कीमतों का रख तय करने वाले बाजार, नासिक के लासालगांव में प्याज की कीमत महीने के आरंभ के बाद से 15 रुपयेप्रति किलोग्राम से 66 प्रतिशत बढकर 25 रुपयेप्रति किलोग्राम हो गयी.
राष्ट्रीय राजधानी के थोक बिक्री बाजार में प्याज की कीमत पिछले सप्ताह के 20 रुपये प्रति किलो से बढकर 30 रुपयेप्रति किलो हो गयी.आजादपुर मंडी प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्धिराजा ने कहा, लगभग पिछले सप्ताह से प्याज की कीमतें 10 रुपये प्रति किलो बढी हैं हालांकि आपूर्ति में किसी तरह की कोई कमी नहीं है. मदर डेयरी 38.90 रुपये प्रति किलो के भाव पर प्याज बेच रही है और पैक प्याज के लिए 40 रुपये प्रति किलो का भाव लगा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.