9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 102 अंक टूटा

मुंबई : बिकवाली दबाव के चलते घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का दौर आज लगातार चौथे दिन भी बना रहा जहां सेंसेक्स 102.15 अंक और टूटकर 27,459.23 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उधारी दरों में कटौती की उम्मीद धुंधली पडने के बीच रीयल्टी व आटो शेयरों में गिरावट तथा […]

मुंबई : बिकवाली दबाव के चलते घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का दौर आज लगातार चौथे दिन भी बना रहा जहां सेंसेक्स 102.15 अंक और टूटकर 27,459.23 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उधारी दरों में कटौती की उम्मीद धुंधली पडने के बीच रीयल्टी व आटो शेयरों में गिरावट तथा कंपनियों के मिश्रित वित्तीय परिणामों का असर बाजार धारणा पर पडा.

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स की शुरआत सकारात्मक रही लेकिन बिकवाली दबाव के चलते कारोबार के दौरान यह 27,416.39 अंक तक लुढक गया और अंतत: 27,459.23 अंक पर बंद हुआ जो 19 जून के बाद का इसका निम्नतम स्तर है. सेंसेक्स बीते चार सत्रों में 1045.70 अंक टूटा है. एनएसई का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 8,397.40 अंक तक चढने के बाद अंतत: 24 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 8,337.00 अंक पर बंद हुआ.

बीएसई के सूचकांक आधारित 30 में से 18 शेयर घाटे में बंद हुए. बिकवाली दबाव के कारण डा रेड्डीज, हीरो मोटोकार्प, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज आटो, भारती एयरटेल, सिप्ला, टाटा स्टील, कोल इंडिया, गेल, एमएंडएम, ओएनजीसी तथा लूपिन का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं अच्छे वित्तीय परिणामों के बीच मारति सुजुकी का शेयर 0.46 प्रतिशत की तेजी दर्शाता हुआ 4,159.65 रुपये पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें