गूगल प्लस को विदाई देने की तैयारी में गूगल
ह्यूस्टन : दुनिया की प्रमुख सर्च इंजिन कंपनी गूगल अपने सोशल नेटवर्क गूगल प्लस को विदाई देने की तैयारी में है. कंपनी ने गूगल प्लस को चार साल पहले इस उम्मीद में शुरु किया था कि वह फेसबुक का गंभीर प्रतिस्पर्धी बनेगा लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. गूगल ने पिछले कुछ महीने गूगल प्लस के […]
ह्यूस्टन : दुनिया की प्रमुख सर्च इंजिन कंपनी गूगल अपने सोशल नेटवर्क गूगल प्लस को विदाई देने की तैयारी में है. कंपनी ने गूगल प्लस को चार साल पहले इस उम्मीद में शुरु किया था कि वह फेसबुक का गंभीर प्रतिस्पर्धी बनेगा लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं.
गूगल ने पिछले कुछ महीने गूगल प्लस के सबसे उपयोगी हिस्सों को अलग कर अलग सेवाएं बनाने पर काम किया है. इस तरह से कंपनी गूगल से जुडी सभी गतिविधियों के लिए गूगल प्लस की केंद्रीय भूमिका को समाप्त करने की दिशा में बढ़ रही है.
कंपनी ने कल गूगल प्लस को अलग अलग बांटने के साथ इस बारे में बड़ी घोषणा की. गूगल आने वाले दिनों में गूगल प्लस को दो पूरी तरह अलग उत्पादों स्टरीम्स व फोटो में बदल देगी. अब तक गूगल की (यूट्यूब वीडियो पर टिप्पणी करने जैसी) विभिन्न सेवाओं के लिए गूगल प्लस प्रोफाइल होना जरुरी रहा है लेकिन भविष्य में ऐसा नहीं होगा.
गूगल के उपाध्यक्ष (फोटो) ब्रेडली होरोवित्ज ने कंपनी के एक ब्लाग में लिखा है, लोगों ने हमें बताया है कि अपनी सभी गूगल सेवाओं को एक ही एकाउंट से चलाना उनके लिए कहीं अधिक आसान होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.