देश में अच्छे अर्थशास्त्रियों की कमी : रघुराम राजन

मुंबई : देश में अच्छे अर्थशास्त्रियों की कमी पर चिंता जताते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि बेहतर प्रतिभाओं की कमी से नीति निर्माण प्रभावित हो रहा है. राजन ने कहा, हमारे देश में क्षमतावान अर्थशास्त्रियों की काफी कमी है. मैं हर दिन अपने कामकाज में यह देखता हूं. दिल्ली, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2015 11:12 PM

मुंबई : देश में अच्छे अर्थशास्त्रियों की कमी पर चिंता जताते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि बेहतर प्रतिभाओं की कमी से नीति निर्माण प्रभावित हो रहा है.

राजन ने कहा, हमारे देश में क्षमतावान अर्थशास्त्रियों की काफी कमी है. मैं हर दिन अपने कामकाज में यह देखता हूं. दिल्ली, मुंबई और पूरे देश में इनकी जरुरत है. हमने अर्थशास्त्रियों की एक पीढी खो दी है. उचित नीतियों के लिए अच्छे अर्थशास्त्रियों की जरुरत को रेखांकित करते हुए राजन ने कहा कि जिस अर्थशास्त्र की हमें जरुरत है वह अर्थशास्त्र की बुनियाद को समझने की जरुरत पर टिकी है. मसलन मूल्य सिद्धान्त तथा सामान्य संतुलन. यह समझने में सबसे मुश्किल अवधारणा है.
उन्होंने कहा कि बहुत सी नीतियां सामान्य संतुलन को समझे बिना बनाई जाती हैं. यह किसी अर्थशास्त्री का सबसे बडा योगदान हो सकता है. राजन ने कल यहां मेघनाद देसाई अकादमी आफ इकनामिक्स का उद्घाटन करते हुए यह बात कही. हालांकि, यह कार्यक्रम बंद दरवाजे में हुआ था, लेकिन आयोजकों ने आज गवर्नर के हवाले से यह बयान जारी किया.

Next Article

Exit mobile version