मुंबई : बीएसइ सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 260 अंक चढकर 27,965.52 पर पहुंच गया. ऐसा अगस्त के डेरिवेटिव खंड के शुरू होने के मद्देनजर लिवाली बढने के कारण हुआ. सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 246.12 अंकों की तेजी आई जबकि आज 260.17 अंक या 0.93 प्रतिशत चढकर 27,965.52 पर पहुंच गया.
इसी तरह एनएसइ निफ्टी 83.85 अंक या एक प्रतिशत चढकर 8,458.90 पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि अगस्त के वायदा एवं विकल्प खंड की शुरू होने के मद्देनजर लिवाली बढने और एशियाई बाजारों में मजबूती के रुझान से कारोबारी रुझान को बल मिला.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.