1.4 करोड कंप्यूटर पर विंडोज 10 का उपयोग हो रहा है : माइक्रोसाफ्ट
पेलो एल्टो (अमेरिका) : माइक्रोसाफ्ट ने कहा कि 1.4 करोड से अधिक कंप्यूटर अब उसकी नयी ‘विंडोज 10’ परिचालन प्रणाली का उपयोग कर रहे हैं. गौरतलब है कि माइक्रोसाफ्ट ने दो दिन पहले मुफ्त डाउनलोड के तौर पर पेश किया था. यह कंपनी के तीन साल के भीतर एक अरब उपकरणों में विंडोज 10 के […]
पेलो एल्टो (अमेरिका) : माइक्रोसाफ्ट ने कहा कि 1.4 करोड से अधिक कंप्यूटर अब उसकी नयी ‘विंडोज 10’ परिचालन प्रणाली का उपयोग कर रहे हैं. गौरतलब है कि माइक्रोसाफ्ट ने दो दिन पहले मुफ्त डाउनलोड के तौर पर पेश किया था. यह कंपनी के तीन साल के भीतर एक अरब उपकरणों में विंडोज 10 के उपयोग के लक्ष्य से बहुत दूर है.
माइक्रोसाफ्ट ने कहा कि वह विभिन्न चरणों में साफ्टवेयर जारी कर रही है ताकि आसानी से डाउनलोड सुनिश्चित किया जा सके. माइक्रोसाफ्ट ने कल एक ब्लाग में कहा कि उसने अब तक उन सभी पुरानी विंडोज प्रणाली का उपयोग करने वाले उन उपभोक्ताओं को विंडोज 10 मुहैया नहीं कराया है जिन्होंने इसे मुफ्त अपग्रेड करने की मांग की थी. विंडोज 10 को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और समीक्षक पिछले स्वरुप विंडोज 8 का बेहतर माडल करार दे रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.