बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 23.50 रुपये हुआ सस्ता

नयी दिल्ली : बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की दर आज 23.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटा दी गई. सब्सिडी वाले सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद उपभोक्ताओं को बाजार दर पर बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर लेना होता है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा कि दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 9:43 PM

नयी दिल्ली : बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की दर आज 23.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटा दी गई. सब्सिडी वाले सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद उपभोक्ताओं को बाजार दर पर बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर लेना होता है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा कि दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की दर घटाकर 585 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है जो वर्तमान में 608.50 रुपये प्रति सिलेंडर है. संशोधित दर आज आधी रात से प्रभावी होगी.

इससे पहले, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की दर एक जुलाई को 18 रुपये प्रति सिलेंडर घटाकर 608.50 रुपये की गई थी. उपभोक्ताओं को एक साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर मिलते हैं जिनकी दर दिल्ली में 417.82 रुपये प्रति सिलेंडर है.

दूसरी ओर वाहन चालकों के लिए भी बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. खबर आ रही है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की जाएगी. विदेशी बाजारों में कच्‍चे तेलों के दामों में कमी होने के बाद ऐसा फैसला लिया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version