खुशखबरी, पेट्रोल 2.43 रुपये और डीजल 3.60 रुपये हुआ सस्‍ता

नयी दिल्ली : पेट्रोल के दाम आज 2.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 3.60 रुपये प्रति लीटर घटा दिए गए. इस महीने दामों में यह तीसरी कटौती है. नयी दरें आज मध्यरात्रि से प्रभावी हो जाएंगी. दिल्ली में कल से पेट्रोल 64.47 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा जो अभी 66.60 रुपये प्रति लीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 10:12 PM

नयी दिल्ली : पेट्रोल के दाम आज 2.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 3.60 रुपये प्रति लीटर घटा दिए गए. इस महीने दामों में यह तीसरी कटौती है. नयी दरें आज मध्यरात्रि से प्रभावी हो जाएंगी. दिल्ली में कल से पेट्रोल 64.47 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा जो अभी 66.60 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 49.72 रुपये प्रति लीटर के बजाय 46.12 रुपये प्रति लीटर के दाम में मिलेगा. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आज यह जानकारी दी.

इससे पहले, 16 जुलाई से पेट्रोल और डीजल के दाम 2-2 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे, लेकिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाकर, मूल्य कटौती के लाभ से उपभोक्ताओं को वंचित कर दिया था.

वैट बढ़ाये जाने से दिल्ली में पेट्रोल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए थे, जबकि वैट के प्रभाव से डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की मामूली कमी आई थी. इससे पहले एक जुलाई को पेट्रोल की कीमत 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 71 पैसे प्रति लीटर घटाई गई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version