ट्विटर छह भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
मुंबई : ट्विटर ने आज कहा कि उसने अपनी माइक्रो-ब्लागिंग वेबसाइट में और चार भारतीय भाषाएं शामिल की हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा, आज हमने गुजराती, कन्नड, मराठी और तमिल में ट्विटर को उपलब्ध करा दिया है और ट्विटर डाट काम को अपडेट किया है. इसके अलावा, इन अतिरिक्त भारतीय भाषाओं के सपोर्ट […]
मुंबई : ट्विटर ने आज कहा कि उसने अपनी माइक्रो-ब्लागिंग वेबसाइट में और चार भारतीय भाषाएं शामिल की हैं.
कंपनी ने एक बयान में कहा, आज हमने गुजराती, कन्नड, मराठी और तमिल में ट्विटर को उपलब्ध करा दिया है और ट्विटर डाट काम को अपडेट किया है.
इसके अलावा, इन अतिरिक्त भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के लिए एंड्रायड ऐप को भी अपडेट किया गया है. अभी तक ट्विटर अंग्रेजी के अलावा हिंदी और बांग्ला भाषा में उपलब्ध था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.