11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलवार को नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है RBI : मूडीज

नयी दिल्ली : अनुसंधान कंपनी मूडीज एनेलिटिक्स ने आज कहा कि रिजर्व बैंक कल अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है क्योंकि औसत बारिश और जिंस मूल्य में गिरावट के मद्देनजर मुद्रास्फीति कम रह सकती है. मूडीज ने एक रपट में कहा ‘भारतीय रिजर्व बैंक मंगलवार को मौद्रिक नीति की […]

नयी दिल्ली : अनुसंधान कंपनी मूडीज एनेलिटिक्स ने आज कहा कि रिजर्व बैंक कल अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है क्योंकि औसत बारिश और जिंस मूल्य में गिरावट के मद्देनजर मुद्रास्फीति कम रह सकती है. मूडीज ने एक रपट में कहा ‘भारतीय रिजर्व बैंक मंगलवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा में 0.25 प्रतिशत की कटौती के साथ रेपो दर को सात प्रतिशत पर लाने का महत्वपूर्ण फैसला कर सकता है.’

मूडीज एनेलिटिक्स, मूडीज कार्पोरेशन की शाखा है और यह आर्थिक अनुंसधान एवं विश्लेषण का काम करती है. रपट के मुताबिक औसत से कम बारिश का अनुमान सफल नहीं हुआ है और बारिश दीर्घकालिक औसत के करीब है जो खरीफ फसल की बुवाई के लिए उत्साहजनक संकेत है.

मूडीज एनेलिटिक्स ने कहा ‘पिछले साल प्रमुख खरीफ फसलों की बुवाई वाले रकबे में दहाई अंक की वृद्धि हुई है. हालांकि मानसून सत्र अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए हमारा मानना है कि आरबीआइ के पास नीतिगत दर में कटौती का मौका है क्योंकि बेहतर खाद्य आपूर्ति से मुद्रास्फीति पर लगाम लगने की संभावना है.’

जुलाई में मानसूनी बारिश बढी है और अगस्त में यह स्थिति बरकरार रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने जून में अनुमान जताया था कि इस साल बारिश कम होगी. रपट के मुताबिक हाल के वैश्विक घटनाक्रमों से भी मुद्रास्फीतिक दबाव नियंत्रित रहने का संकेत मिलता है क्योंकि वैश्विक स्तर पर जिंस विशेष तौर पर ईरान परमाणु सौदे के मद्देनजर कच्चे तेल की कीमत में गिरावट हो रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें