मुंबई : रिजर्व बैंक ने आज अपनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन ने संकेत दिया है कि आनेवाले समय में ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है. आइए जानेंभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वर्ष 2015-16 की मौद्रिकी नीति की तीसरी द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा की मुख्य-बातें :-
3. आर्थिक स्थिति में सुधार अभी हो रहा है.
4. जून में जोरदार बारिश के बाद जुलाई में बरसात औसत से कम रही, कुल मिलाकर मानसून अभी लगभग सामान्य.
5. खाद्य एवं ईंधन मुद्रास्फीति के अलावा मुद्रास्फीति का लगातार बढना सबसे चिंताजनक.
6. विशेष तौर पर शहरी क्षेत्र में उपभोक्ता मांग बढने के संकेत मिल रहे हैं.
7. कमजोर वैश्विक मांग के कारण निर्यात घट रहा है.
8. बैंकों ने ब्याज दर में अब तक औसतन अब तक 0.3 प्रतिशत की कमी है जबकि आरबीआई ने नीतिगत दर जनवरी से अब तक कुल मिला कर 0.75 प्रतिशत घटाई है 9. निजी क्षेत्र और सरकार की आरे से नए निवेश की मांग अभी कम है.
11. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अतिरिक्त पूंजी डालने से रिण में तेजी, ब्याज कटौती का लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी. 12. चौथी द्वैमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा 29 सितंबर को.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.