IDFC बैंक एक अक्तूबर से शुरू करेगा ऋण सेवाएं
नयी दिल्ली : आइडीएफसी लिमिटेड से वित्तीय इकाई को अलग करने के बाद अब आइडीएफसी बैंक एक अक्तूबर, 2015 से ऋण प्रदान करने की सेवाएं शुरू करने जा रहा है. आइडीएफसी लिमिटेड ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि नये बैंक को कारोबार का हस्तांतरण नये बैंकिंग कारोबार के शुरू होने के […]
नयी दिल्ली : आइडीएफसी लिमिटेड से वित्तीय इकाई को अलग करने के बाद अब आइडीएफसी बैंक एक अक्तूबर, 2015 से ऋण प्रदान करने की सेवाएं शुरू करने जा रहा है. आइडीएफसी लिमिटेड ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि नये बैंक को कारोबार का हस्तांतरण नये बैंकिंग कारोबार के शुरू होने के साथ होगा.
आइडीएफसी लिमिटेड और आइडीएफसी बैंक के निदेशक मंडलों की क्रमश: 30 जुलाई और 27 जुलाई को हुई बैठकों में फैसला किया गया कि रिजर्व बैंक से परिचालन लाइसेंस की प्राप्ति के बाद ही कारोबार विभाजन की योजना प्रभावी होगी और आइडीएफसी बैंक एक अक्तूबर, 2015 से परिचालन शुरू करेगा.
रिजर्व बैंक ने आइडीएफसी बैंक को 23 जुलाई को लाइसेंस दे दिया है. नये बैंक की योजना 55,000 करोड रुपये के ऋण खाते व 20 शाखाओं के साथ परिचालन शुरू करने की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.