18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारती एयरटेल का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढकर 1,554.3 करोड रुपये पर

नयी दिल्ली : मोबाइल इंटरनेट के बढते इस्तेमाल के बीच दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,554.3 करोड रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है. यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 1,108.5 करोड रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में यह 40 प्रतिशत […]

नयी दिल्ली : मोबाइल इंटरनेट के बढते इस्तेमाल के बीच दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,554.3 करोड रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है. यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 1,108.5 करोड रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में यह 40 प्रतिशत अधिक है. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के मोबाइल डाटा कारोबार में सालाना आधार पर 86.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत बिक्री आय 2.9 प्रतिशत बढकर 23,680.8 करोड रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,005.5 करोड रुपये रही थी. भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत व दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने बयान में कहा, ‘हमारा उपभोक्ता का आधार स्थिर तरीके से बढ रहा है. समीक्षाधीन अवधि में मोबाइल मिनट्स में जहां 7.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ वहीं डाटा ट्रैफिक 83.4 प्रतिशत बढा है.

मुझे इस बात की खुशी है कि हमारी राजस्व वृद्धि सभी कारोबारी इकाइयों में रही है.’ कंपनी का भारत का कारोबार सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढा. एयरटेल के राजस्व में इस अवधि में जहां 22.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ वहीं डिजिटल टीवी का कारोबार 15.8 प्रतिशत बढा.

बयान में कहा गया है कि भारत में सालाना आधार पर कंपनी का मोबाइल डाटा कारोबार 67.3 प्रतिशत बढकर 2,609 करोड रुपये रहा. इस दौरान डाटा उपभोक्ताओं की संख्या में 25.8 प्रतिशत और ट्रैफिक में 83.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का प्रति उपभोक्ता राजस्व 42 रुपये बढकर 181 रुपये पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें