भारत को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से 5 साल तक मदद की जरुरत नहीं होगी
वाशिंगटन : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम जी राजन ने कहा है कि भारत के सामने इस समय किसी प्रकार का कोई आर्थिक संकट नहीं है और देश के पास इतना विदेशी मुद्रा भंडार है कि उसे अगले 5 साल तक अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से मदद की जरुरत नहीं होगी. राजन ने विश्व अर्थव्यवस्था के […]
वाशिंगटन : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम जी राजन ने कहा है कि भारत के सामने इस समय किसी प्रकार का कोई आर्थिक संकट नहीं है और देश के पास इतना विदेशी मुद्रा भंडार है कि उसे अगले 5 साल तक अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से मदद की जरुरत नहीं होगी.
राजन ने विश्व अर्थव्यवस्था के बारे में अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में कहा कि देश किसी भी तरह से किसी प्रकार के वित्तीय या आर्थिक संकट में नहीं है. उन्होंने कहा, ‘किसी भी तरह से यह नहीं कहा जा सकता कि हम वित्तीय या अर्थिक संकट में फंसा देश बनने के करीब हैं. ऐसी कोई संभावना नहीं है कि जिसमें हमें अगले 5 साल में आईएमएफ के पास जाना पड़ेगा.’ उन्होंने कहा कि भारत अपना तीन चौथाई कर्ज अपने विदेशी मुद्रा भंडार से चुकता करने की स्थिति में है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.