13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्विक आर्थिक मंदी से प्रभावित हो रहा निवेश : मुख्यमंत्री

नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी प्रदेश में निवेश को प्रभावित कर रही है और जैसे ही यह मंदी खत्म होगी निवेशक सक्रिय हो जायेंगे.भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अधिकारियों के साथ यहां महाराष्ट्र में आर्थिक स्थिति और निवेश परिदृश्य की समीक्षा करते हुए चव्हाण ने कहा कि […]

नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी प्रदेश में निवेश को प्रभावित कर रही है और जैसे ही यह मंदी खत्म होगी निवेशक सक्रिय हो जायेंगे.भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अधिकारियों के साथ यहां महाराष्ट्र में आर्थिक स्थिति और निवेश परिदृश्य की समीक्षा करते हुए चव्हाण ने कहा कि उद्योग जगत के शीर्ष व्यक्तियों ने बिजली शुल्क में वृद्धि की समीक्षा करने की मांग की है और प्रदेश सरकार जल्द ही इस प्रक्रिया को शुर करेगी.

चव्हाण ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने फरवरी में विदर्भ पर दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान निवेश प्रतिबद्धताओं की समीक्षा की थी और कुछ और निवेश होने वाले हैं.उन्होंने कहा कि कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (कान्कोर) ने नागपुर के हवाईअड्डा (मिहान) परियोजना और मल्टी मॉडल इंटरनेशनल कार्गो हब के प्रति रचि प्रदर्शित की थी और इसके लिए भूमि को आवंटित किया जा रहा है. सीआईआई के साथ आज की बैठक में नई औद्योगिक नीति के परिप्रेक्ष्य में मिहान, राष्ट्रीय विनिर्माण क्षेत्र और टेक्टाइल पार्क के प्रगति की समीक्षा की गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें