21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75 अंक चढकर सेंसेक्‍स पहुंचा 28,298 पर, निफ्टी 8,589 पर

मुंबई :दिनभर के उतार-चढाव के बाद सेंसेक्‍स में कारोबार के आ‍खरी सत्र में 75 अंकों की तेजी दर्ज की गयी. 75 अंक चढकर सेंसेक्‍स 28,298.13 अंकों पर बंद हुआ. इसी प्रकार निफ्टी 20.70 अंक के लाभ से 8,588.65 अंक पर पहुंचा. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. इसके पहलेवैश्विक संकेतों […]

मुंबई :दिनभर के उतार-चढाव के बाद सेंसेक्‍स में कारोबार के आ‍खरी सत्र में 75 अंकों की तेजी दर्ज की गयी. 75 अंक चढकर सेंसेक्‍स 28,298.13 अंकों पर बंद हुआ. इसी प्रकार निफ्टी 20.70 अंक के लाभ से 8,588.65 अंक पर पहुंचा. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली.

इसके पहलेवैश्विक संकेतों और सुधार की प्रक्रिया के उम्‍मीद के बीच शेयर बाजार का प्रीओपेन सेशन तेजी भरा रहा. बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स बढत के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में भी तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. खुलने के तुरंत बाद सेंसेक्‍स में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्‍स में 33 अंकों की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट के साथ सेंसेक्‍स 28,190 के आसपास नजर आने लगा.

इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स निफ्टी शुरुआती कारोबार में 12 अंकों के नुकसान के साथ 8,556 अंकों पर कारोबार करता दिखा. मिडकैप के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके विपरित स्‍मॉलकैप के शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं. मिडकैप के शेयर 14 अंक कमजोर होकर 11,531 अंकों पर देखा जा रहा है. स्‍मॉलकैप के शेयर 13 अंकों की मेजी के साथ 12,149 अंकों पर देखे जा रहे हैं.

कल बुधवार को एक दिन की गिरावट के बाद तेजी लौट आयी थी और आइटी, एफएमसीजी और रीयल्टी शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 151 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंक की बढत लेकर बंद हुआ. एक सर्वेक्षण में जुलाई में सेवा क्षेत्र में फिर से तेजी दिखाये जाने से धारणा में सुधार आया. इसके अलावा, भारती एयरटेल के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर रहने का भी सकारात्मक असर बाजार पर पडा.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 28,315.71 अंक तक चला गया. हालांकि उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से यह शुरुआती तेज बढत कायम न रख सका और पिछले बंद स्तर की तुलना में 151.15 अंक उपर 28,223.08 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.05 अंक सुधरकर 8,567.95 अंक पर बंद हुआ.

रेलीगेयर सिक्युरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, ‘आइटी, हेल्थकेयर, एफएमसीजी और वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली समर्थन एवं सेवा क्षेत्र में तेजी लौटने से बाजार की धारणा मजबूत हुई.’ निक्केई इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स जुलाई में बढकर 50.8 पर पहुंच गया जो जून में 47.7 पर था. इससे तीन महीने में पहली बार सेवा गतिविधि में तेजी का संकेत मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें