दो दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स में 62 अंकों की गिरावट, निफ्टी 8,565 पर
मुंबई :दिनभर उतार-चढाव भरे कारोबार के बीच आज शेयर बाजार में दो दिनों से जारी बढ़त पर ब्रेक लग गया है. कारोबार के अंतिम समय में सेंसेक्स 61.74 अंक टूटकर 28,236.39 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 24.05 अंक के नुकसान के साथ 8,564.60 अंक पर बंद हुआ, सुबह के कारोबार मेंप्री ओपेन सेशन में बढत […]
मुंबई :दिनभर उतार-चढाव भरे कारोबार के बीच आज शेयर बाजार में दो दिनों से जारी बढ़त पर ब्रेक लग गया है. कारोबार के अंतिम समय में सेंसेक्स 61.74 अंक टूटकर 28,236.39 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 24.05 अंक के नुकसान के साथ 8,564.60 अंक पर बंद हुआ, सुबह के कारोबार मेंप्री ओपेन सेशन में बढत के बावजूद सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 28,291 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है.
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 24 अंकों की बढ़त के साथ 11,603 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि समॉलकैप के शेयरों में 44 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है.
कल गुरुवार को सेंसेक्स में तेजी देखने को मिला. सेंसेक्स 75 अंक के लाभ के साथ 28,298.13 अंक पर पहुंच गया. विदेशी कोषों का प्रवाह बढने और कच्चे तेल तथा चीन के बाजार में गिरावट से बाजार में तेजी आई. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) द्वारा अगले वित्त वर्ष में शेयरों में अधिक निवेश करने का रास्ता साफ होने से भी बाजार धारणा को बल मिला. पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य सेवा, वाहन, टिकाउ उपभोक्ता सामान तथा बैंकिंग शेयरों में लाभ से बाजार की धारणा मजबूत हुई.
जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के आधारभूत अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘भारत अन्य उभरते बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. कच्चे तेल व चीन के बाजार में गिरावट से इसे अतिरिक्त समर्थन मिल रहा है.’ विदेशी निवेशकों ने कल 448 करोड रुपये के शेयर खरीदे. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद मुनाफावसूली से नीचे आया.
हालांकि, बाद में यह उबरकर दिन के उच्चस्तर 28,359.96 अंक तक गया. अंत में सेंसेक्स 75.05 अंक या 0.27 प्रतिशत के लाभ के साथ 28,298.13 अंक पर बंद हुआ. कल सेंसेक्स 151.15 अंक चढा था. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,600 अंक के स्तर को फिर छूने के बाद अंत में 20.70 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढत के साथ 8,588.65 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 लाभ में रहे. फार्मा कंपनियों में डॉ रेड्डीज का शेयर 1.79 प्रतिशत के लाभ के साथ 4,270.10 रुपये पर पहुंच गया. ल्यूपिन के शेयर में 1.37 प्रतिशत, सनफार्मा में 0.64 प्रतिशत और सिप्ला में 0.51 प्रतिशत का लाभ रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.