17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शुद्ध लाभ 3.35 प्रतिशत घटा

मुंबई : वाहन कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का एकल शुद्ध लाभ 30 जून, 2015 को समाप्त हुई तिमाही में 3.35 प्रतिशत घटकर 852.2 करोड रुपये रहा. वाहनों व कृषि उपकरण खंड में नरमी से कंपनी का लाभ प्रभावित हुआ. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी […]

मुंबई : वाहन कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का एकल शुद्ध लाभ 30 जून, 2015 को समाप्त हुई तिमाही में 3.35 प्रतिशत घटकर 852.2 करोड रुपये रहा. वाहनों व कृषि उपकरण खंड में नरमी से कंपनी का लाभ प्रभावित हुआ. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 881.78 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री भी 2.9 प्रतिशत घटकर 9,708.05 करोड रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,006.85 करोड रुपये थी. कंपनी ने कहा कि बीती तिमाही में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी महिन्द्रा व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स ने मिलकर घरेलू बाजार में 49,354 वाहनों की बिक्री की, जबकि इस दौरान ट्रैक्टरों की बिक्री 59,348 इकाइयों की रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें