49 फीसदी घटकर 2,769 करोड़ रुपये रहा टाटा मोटर्स का मुनाफा
मुंबई: देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स का मुनाफा 30 जून को समाप्त पहली तिमाही के दौरान 48.7 प्रतिशत घटकर 2,768.91 करोड रुपए रहा. ऐसा मुख्य तौर पर जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री में गिरावट के कारण हुआ. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,398.21 करोड रुपए का मुनाफा हुआ […]
मुंबई: देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स का मुनाफा 30 जून को समाप्त पहली तिमाही के दौरान 48.7 प्रतिशत घटकर 2,768.91 करोड रुपए रहा. ऐसा मुख्य तौर पर जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री में गिरावट के कारण हुआ.
कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,398.21 करोड रुपए का मुनाफा हुआ था. समीक्षाधीन अवधि में एकीकृत शुद्ध बिक्री 6.18 प्रतिशत घटकर 60,180.57 करोड रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 64,150.74 करोड रुपए थी.जेएलआर की आय 9.64 प्रतिशत घटकर 49,178.5 करोड रपए रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 54,425.97 करोड रुपए थी.
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में जेएलआर का वित्तीय प्रदर्शन पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले खराब रहा. ऐसा चीन में बिक्री कम रहने के कारण हुआ जिसकी आंशिक भरपाई ब्रिटेन, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में जोरदार प्रदर्शन से हुई.
जून 2015 को समाप्त तिमाही के दौरान निर्यात समेत टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक एवं सवारी वाहनों की बिक्री 6.2 प्रतिशत बढकर 1,17,439 इकाई हो गई.एकल आधार पर टाटा मोटर्स का मुनाफा 34.56 प्रतिशत घटकर 257.57 करोड रुपए रहा जो पिछले साल की इसी अवधि में 393.65 करोड रुपए था. कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में एकल बिक्री 9,197.62 करोड रपए रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 7,612.89 करोड रुपए थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.