18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ चैनलों के मालिकों के संबंध ”अंडरवर्ल्ड” से : सुभाष चंद्रा

मुंबई : मीडिया क्षेत्र की हस्ती सुभाष चंद्रा ने आज न्यूज चैनलों में स्वामित्व ढांचे संबंधी नियामकीय नियमों पर आज सवाल उठाये और कहा कि अगर किन्हीं न्यूज चैनलों का ‘स्वामित्व अंडरवर्ल्ड के पास’ हो तो हैरानी वाली बात नहीं होगी. दिन ब दिन न्यूज चैनलों की बढती संख्या के मद्देनजर चंद्रा ने कडे वित्तपोषण […]

मुंबई : मीडिया क्षेत्र की हस्ती सुभाष चंद्रा ने आज न्यूज चैनलों में स्वामित्व ढांचे संबंधी नियामकीय नियमों पर आज सवाल उठाये और कहा कि अगर किन्हीं न्यूज चैनलों का ‘स्वामित्व अंडरवर्ल्ड के पास’ हो तो हैरानी वाली बात नहीं होगी. दिन ब दिन न्यूज चैनलों की बढती संख्या के मद्देनजर चंद्रा ने कडे वित्तपोषण मानक तय करने का भी आह्वान किया है जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय संस्थानों को मामले में किया है ताकि धन के स्रोत की जांच की जा सके.

चंद्रा की कंपनी जी ब्रांड से अनेक न्यूज चैनल व मनोरंजन चैनल चलाती है. कंपनी द्वारा जारी बयान में उन्होंने कहा है, ‘आज मीडिया विशेषकर न्यूज चैनलों में स्वामित्व बहुत ही अस्पष्ट है. हमें हैरानी नहीं होनी चाहिये अगर इनमें से कुछ न्यूज चैनलों का स्वामित्व अंडवर्ल्ड से जुडे तत्वों के पास हो.’ चंद्रा ने न्यूज चैनलों में बेहतर नियामकी प्रणाली का आह्वान किया है.

चंद्रा ने आगे कहा है, ‘मजबूत मीडिया आचार व आचार संहिता के साथ एक मीडिया परिषद समय की जरुरत है. जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में इस तरह की जांच परख की व्यवस्था की है.’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ मीडिया मालिक अपनी अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए न्यूज कारोबार का इस्तेमाल कर रहे हों. चंद्रा ने उद्योग जगत से इस मुद्दे पर एक साथ आकर आवाज उठाने की अपील की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें