18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी पर कांग्रेस के विरोध से शेयर बाजार नाराज, सेंसेक्‍स 236 अंक टूटा

मुंबई :सेंसेक्स 235.63 अंक गिर कर 27,866.09 अंक पर बंद हो गया है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 63.25 अंक की गिरावट के साथ 8,462.35 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मालकैप के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव रहा और दोनों शेयरों में गिरावट देखी गयी. आज फिर संसद कांग्रेस के गतिरोध […]

मुंबई :सेंसेक्स 235.63 अंक गिर कर 27,866.09 अंक पर बंद हो गया है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 63.25 अंक की गिरावट के साथ 8,462.35 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मालकैप के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव रहा और दोनों शेयरों में गिरावट देखी गयी. आज फिर संसद कांग्रेस के गतिरोध के कारण नहीं चल पाया और जीण्‍सटी जैसे महत्‍वपूर्ण विधेयकों पर कोई चर्चा नहीं हो पायी.

सुबह के कारोबार मेंबंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स कल की गिरावट के बाद आज संभला था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 20 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. लेकिन नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी सपाट कारोबार कर रहा था. निफ्टी एक से भी कम अंकों की बढत के साथ 8,526 अंकों पर कारोबार कर रहा था. बीएसई के मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर हरे निशान में नजर आ रहे था. मिडकैप के शेयर 34 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहे थे.

वहीं स्‍मॉलकैप के शेयरों में 20 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही थी. मिडकैप के शेयर 11,590 और स्‍मॉलकैप के शेयर 12,075 अंकों पर कारोबार कर रहा था. सप्‍ताह के शुरुआत में सोमवार को जीएसटी सहित प्रमुख सुधारात्मक विधेयकों के संसद के मानसून सत्र में पारित नहीं होने की आशंकाओं की मार शेयर बाजारों पर देखने को मिली. जहां बिकवाली दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को लगभग 135 अंक टूटकर बंद हुआ था.

किसी एक कारोबारी सत्र में, सेंसेक्स में दो सप्ताह की सबसे बडी गिरावट रही. सेंसेक्स की शुरुआत मजबूत रही और लगभग पूरे सत्र में इसमें तेजी रही. लेकिन आखिरी आधे घंटे में बिकवाली में सारा शुरुआती लाभ बह गया. कारोबारियों के अनुसार सरकार की आर्थिक सुधार प्रक्रिया में देरी संबंधी चिंताओं का असर बाजार पर रहा क्योंकि जीएसटी व भूमि विधेयक आदि के मौजूदा सत्र में पारित होने की संभावना कमजोर हुई है.

विपक्षी दलों के विरोध के चलते संसद सोमवार को भी नहीं चली. तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 28,250.78 अंक पर मजबूत खुला. शुरू में प्रतिष्ठित शेयरों में लिवाली के समर्थन के चलते यह 28,417.59 अंक तक चढ गया था. बाद में बिकवाली दबाव के बीच 28,017.85 अंक तक लुढका और अंतत: 134.67 अंक की गिरावट के साथ 28,101.72 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 27 जुलाई के बाद यह किसी एक कारोबारी सत्र में सबसे बडी गिरावट है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 400 अंक के दायरे में घट बढ हुई. शुक्रवार को सेंसेक्स 61.70 अंक टूटा था. एनएसइ का निफ्टी सोमवार को 39 अंक टूटकर 8,525.60 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें