कोयला नीलामी का तीसरा दौर शुरू
नयी दिल्ली : कोयले की नीलामी का तीसरा दौर आज शुरू हो गया जिसमें जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) और गोदावरी नेचुरल रिसोर्सेज जैसी कंपनियां पहले दिन नीलामी के लिए रखी गयी दो खदानें हासिल करने की दौड में हैं. नीलामी शुरू होने से पहले कोयला सचिव अनिल स्वरुप ने ट्विटर पर कहा, ‘भास्करपाडा और […]
नयी दिल्ली : कोयले की नीलामी का तीसरा दौर आज शुरू हो गया जिसमें जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) और गोदावरी नेचुरल रिसोर्सेज जैसी कंपनियां पहले दिन नीलामी के लिए रखी गयी दो खदानें हासिल करने की दौड में हैं. नीलामी शुरू होने से पहले कोयला सचिव अनिल स्वरुप ने ट्विटर पर कहा, ‘भास्करपाडा और मरकी मंगली 1 कोयला ब्लाकों की नीलामी आज सुबह 11 बजे शुरू होगी.’
Status of coal block auction at 1300 hours. Bidding goes beyond initial stipulated time of two hours. pic.twitter.com/mWraNXRidp
— Dymension (@dynemsion) August 11, 2015
तकनीकी बोली का चरण पार करने के बाद जेएसपीएल, क्रेस्ट स्टील एंड पावर, गोदावरी नेचुरल रिसोर्सेज, ग्रेस इंडस्टरीज, लायड्स मेटल एंड एनर्जी एवं टॉपवर्थ ऊर्जा एंड मेटल्स इन दो ब्लाकों के लिए बोली लगाने की पात्र बन गईं. इन ब्लाकों में से एक भास्करपाडा छत्तीसगढ में है, जबकि दूसरा ब्लाक मरकी मंगली-1 महाराष्ट्र में है.
मरकी मंगली-1 खान में 99.6 लाख टन, जबकि भास्करपाडा में 2.40 करोड टन कोयले का भंडार होने का अनुमान है. झारखंड में चितरपुर खान की नीलामी कल की जाएगी, जबकि झारखंड में परबतपुर सेंट्रल खान और महाराष्ट्र में माजरा खान की नीलामी बृहस्पतिवार को की जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.