सेंसेक्स में बड़ी गिरावट 350 से ज्यादा अंक गिरकर 28,000 के नीचे, निफ्टी 8,353 पर
मुंबई : चीन की मुद्रा में आये जबरदस्त गिरावट के कारण बीएसई का सेंसेक्स 353.83 अंक टूटकर 27,512.26 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 108.55 अंक की गिरावट के साथ 8,353.80 पर बंद हुआ. सुबह भी चीनी मुद्रा में आयी गिरावट और कंपनियों का आशा के अनुरुप परिणाम नहीं आने […]
मुंबई : चीन की मुद्रा में आये जबरदस्त गिरावट के कारण बीएसई का सेंसेक्स 353.83 अंक टूटकर 27,512.26 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 108.55 अंक की गिरावट के साथ 8,353.80 पर बंद हुआ. सुबह भी चीनी मुद्रा में आयी गिरावट और कंपनियों का आशा के अनुरुप परिणाम नहीं आने से सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 155 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 28000 के नीचे आ गया था. सेंसेक्स 27,711 अंकों पर कारोबार कर रहा था. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39 अंकों की गिरावट पर 8,424 अंकों पर कारोबार कर रहा था. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में बिकवाली हावी थी.
मिडकैप के शेयर 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट पर कारोबार कर रहे थे, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 67 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही थी. चीन की मुद्रा के अवमूल्यन की खबरों के बीच स्टेट बैंक सहित कुछ प्रतिष्ठित कंपनियों के फीके तिमाही परिणामों से निराश स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को लगभग 236 अंक गिर कर 28,000 से नीचे आ गया.
ब्रोकरों के अनुसार संसद में गतिरोध से भी निवेशकों के मन पर असर पडा है, क्योंकि अब मानसून सत्र के केवल दो दिन बचे हैं और जीएसटी जैसा महत्वपूर्ण विधेयक के पारित होने में और विलम्ब का खतरा बढ गया है. चीन की मुद्रा यूआन के दो प्रतिशत अवमूल्यन से विश्वस्तर पर उतार चढाव का भी स्थानीय बाजारों पर असर पडा.
हेम सिक्यूरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा , ‘एसबीआइ की निराशाजनक कमाई से बाजार की उम्मीदों को धक्का लगा. जिंसों के भावों में गिरावट जारी रहने तथा रुपये के कमजोर होने का भी उत्साह और ठंडा हुआ.’ भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, हिंडालको और कोल इंडिया के लाभ के निम्नस्तर से निराश बाजार में नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,500 से नीचे आ गया.
रही सही कसर रुपये की विनिमय दर में तेज गिरावट ने पूरी कर दी. रुपया आज दिन में कारोबार के दौरान 40 पैसे गिर कर 64.27 रुपये प्रति डालर तक चला गया था. लेकिन बाद में थोडा संभला और 32 पैसे की गिरावट के साथ दो महीने के निम्न स्तर 64.19 पर बंद हुआ. तेजी के साथ शुरू हुआ सेंसेक्स एक समय 28,205.12 तक चढ गया था पर बिकवाली के दबाव में तेजी गायब हो गयी.
सेंसेक्स अंत में 235.63 अंक या 0.84 प्रतिशत गिर कर 27,866.09 पर आ गया. 30 जुलाई के बाद यह इसका न्यूनतम स्तर है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसइ) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी बिकवाली के दबाव में 63.25 अंक या 0.74 प्रतिशत घट कर 8,462.35 अंक पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.